
धामी सरकार के निर्देश पर हर की पैड़ी के पास लालजीवाला क्षेत्र में सैकड़ों अवैध ढांचे ढहाए गए, जेसीबी के साथ चला अभियान
धामी सरकार के निर्देश पर हर की पैड़ी के पास लालजीवाला क्षेत्र में सैकड़ों अवैध ढांचे ढहाए गए, जेसीबी के साथ चला अभियान जहां गंगा अविरल बहती है, जहां श्रद्धा हर श्वास में बसती है, और जहां कण-कण में सनातन की चेतना जाग्रत है। इसी आध्यात्मिक चेतना से ओतप्रोत इस नगरी में हाल के…